वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी l पत्रकारपुरम स्थित हनुमान जी मंदिर पर बुधवार को संकल्प सिद्दी दिवस मनाया गया l इस मौके पर हनुमत शंत्रुजय स्त्रोत पाठ और हवन हुआ l इसके अलाबा 12घंटे का हरीकीर्तन शुरू हुआ l इसका पूर्णाहुति बृहस्पति को होगा l वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वे जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 70 किग्रा का लड्डू हनुमान जी को चढ़ाया गयाlइस लड्डू को 17 सितंबर को कालोनी के बच्चे काट कर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनायेगे l फिर इसे प्रसाद के रूप में वितरण किया जायेगा l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का लिया गया संकल्प पूरा होने पर पिछले वर्ष 16 सितंबर को संकट मोचन हनुमान जी को सवा किलोग्राम स्वर्ण मुकुट अर्पण किया गया थाl इस दिन को संकल्प सिद्धि दिवस के रूप में मनाने का निर्णय निर्णय लिया गया थाl
कार्यक्रम के आयोजक मिडिया रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार को शक्ति सामर्थ और शत्रुओं को पराजित करने, प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने के लिए उ11 बेदिक ब्राह्मणों द्वारा हनुमत शत्रुंजय स्त्रोत्र पाठ किया गया l
कहाकि आचार्य श्रीधर पांडेय के नेतृत्व में ब्राह्मणों द्वारा बृहद रूप से हवन करके देश में सुख शांति समृद्धि और कोंरोना को दूर करने की प्रार्थना की गई l
प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने उनको आत्मिक बल प्रदान करने का यह सबसे उपयुक्त समय है l आज जब देश चीन से परेशान है तब काशी के सांसद नरेंद्र मोदी को उनके सत्र में जन्मदिन पर दीर्घायु होने की कामना के साथ देश के लिए भी यह आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में प्रातः हवन पूजन के पश्चात सायंकाल को हरि कीर्तन का आयोजन किया गया l तत्पश्चात अगले दिन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन से प्रेरित होकर एक बेटी के हाथों ही विशेष रूप से तैयार किए गए लड्डू का वितरण आम जनमानस में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच में किया जायेगा l
इस अवसर पर आचार्य श्रीधर पांडे ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु जीवन के लिए 11 ब्राह्मणों के साथ विशेष अनुष्ठान किया गया l कार्यक्रम में यजमान की भूमिका डॉ अरविंद सिंह, ने निभाई!