समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय नगर पंचायत में ऐसे फर्जी पत्रकारों का बोल बाला है , कोतवाली के इर्द गिर्द ऐसे फ्रॉड लोगों का जमावड़ा लग रहा है जो अपने को पत्रकार बता कोतवाली में शिकायतकर्ता को पहुँचने से पहले ही बरगलाकर उनके एप्लिकेशन लूट ले रहे है और प्रभावी पक्ष को मामले की सूचना दे मैनेज का खेल शुरू कर दे रहे है। ऐसे फर्जी पत्रकार कोतवाली में बैठ अधिकारियों को गुमराह करने का काम भी बड़े आसानी से कर रहें और दिन भर कोतवाली में डेरा डाल कुंडली मार कर बैठे हुए है| मामलों को मैनेज कर अपराधियों को बचाना और बेगुनाह को फसाना इनके बाएं हाथ का खेल है ,ये अपनी पहुँच आईजी ,डीआईजी तक बताकर कर स्थानीय कोतवाली में सिक्का जमाये हुए है।प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने पुलिस महानिदेशक का ध्यान आकृष्ट कर ऐसे दलाल व फर्जी पत्रकारों से दुद्धी कोतवाली को निजात दिलाने की मांग की है|
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					