
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।वाराणसी के जाने माने मनोचिकित्सक डॉक्टर मेघराज झवरका निधन वाराणसी के जाने-माने मनोचिकित्सक डॉक्टर मेघराज झवर का बृहस्पतिवार शाम को निधन हो गया! मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां उनके बेटे डॉक्टर वेणु गोपाल झवर ने उन्हें मुखाग्नि दी! 75 वर्ष की उम्र मैं डॉक्टर मेघराज झवरको शाम 5:30 बजे उनके आवास पर सांस लेने में तकलीफ हुई! परिवार जन उन्हें रविंद्रपुरी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां 6:00 बजे हृदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया! उनके निधन पर चिकित्सकों ने दुख व्यक्त किया! निधन के बाद उनका नेत्रदान भी कराया गया!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal