आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मासूम की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल।
गरीब परिवार पर टूटा कहर,एक ही पिता के तीन बच्चों में एक कि मौत दो गंभीर रूप से घायल।
विद्यालय से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा भी आई आकाशीय बिजली की चपेट में,गंभीर रूप से झुलसी।
प्रयागराज की हंडिया तहसील के सरायममरेज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बीबीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मासूम के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक बारिश होने लगी और पेड़ के नीचे खेल रहे बच्चे बारिस से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए और अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अजय कुमार बिंद पुत्र धनराज बिंद उम्र करीब 12 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसके दो भाई विजय कुमार उम्र 10 वर्ष श्याम सुंदर उम्र 8 वर्ष पुत्रगण धनराज बिंद निवासी ग्राम बीबीपुर थाना सराय ममरेज गंभीर रूप से घायल हो गए और गांव के ही दो अन्य बच्चे नैतिक उम्र 7 वर्ष अंकित उम्र 5 वर्ष पुत्रगण लालू प्रसाद बिंद निवासी बीबीपुर थाना सराय ममरेज और एक अन्य छात्रा कुमारी मंजू पुत्री पन्नालाल निवासी बौरी बोझ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही जो की ऊपरदहा डिग्री कॉलेज उपरदहा हंडिया से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देकर घर वापस जा रही थी अचानक बारिश होने के कारण वह भी पेड़ के नीचे ठहर गई थी कि अचानक बज्रपात होने से वह भी गंभीर रूप से झुलस गई है।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को छोटेलाल हॉस्पिटल बरौत ले गए जहां डॉक्टरों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है बताया जाता है कि छात्रा मंजू की हालत गंभीर बनी हुई है वही मौके पर पुलिस प्रशासन राजस्व टीम मौजूद रही और पीड़ित को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ समाजसेवी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का प्रयास किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
प्रयागराज से लवकुश शर्मा की रिपोर्ट