” सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पी एल भगवती को आदिवासी समस्याओं से प्रेम भाई ने उन दिनों अवगत कराया हर खेत को पानी हर हाथ को काम “
दुद्धी सोनभद्र बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर द्वारा संचालित छात्रावास परिसर दुद्धी में आदिवासियों के प्रेरणा स्रोत मानव प्राणी के शैक्षिक , नैतिक , सामाजिक ,प्राकृतिक , चारित्रिक उत्थान के आदर्श स्वर्गीय प्रेम भाई का 84 वां जन्मदिवस उनके किए गए कार्यों को विचार क्रांति को आत्मसात व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उनके अधिकारों की सुरक्षा प्रदान करने के रूप में सोशल डिस्टेंस के बीच मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनवासी सेवा आश्रम के मंत्री शुभा बहन ने कहा कि हम सभी की सोच इस दुरूप क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब मजलूमो का सामाजिक उत्थान करना होना चाहिए यही प्रेम भाई की सच्ची सेवा होगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट ने कहा कि निश्चित रूप से प्रेम भाई सरीखे लोगों की आज समाज में आवश्यकता है जिससे क्षेत्र के लोगों का सुख दुःख समझा जा सके , आज मानव का मानव के बीच दूरी सामाजिक विघटन का कारण है जिसे रोकना होगा । लोधी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने कहा कि धारा 4 की जमीन पर सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर कर वन भूमि ग्राम सभा की जमीन पर आदिवासी गिरी वासियों को कब्जा दिलाने का जो भागीरथी प्रयास किया गया आज उन्ही की देन है कि आदिवासी गिरीवासी आबाद हैं , उन दिनों जब यह क्षेत्र काला पानी के रूप में जाना जाता था सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पी एल भगवती को इस क्षेत्र में लाकर यहां की जन समस्याओं से रूबरू कराया । पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवध नारायण यादव व प्रवक्ता प्रभु सिंह एडवोकेट ने कहा कि उन दिनों की बात है जब आदिवासी आदिवासी लोगों का शैक्षिक उत्थान कर उच्च पदों पर आसीन किए जाने का मामला हो या कई दशकों पूर्व जब लांटेन और ढिबरी का युग था उन दिनों लालटेन आदि प्रकाश की व्यवस्था पढ़ने के लिए स्लेट ,पेंसिल ,कागज आदि की व्यवस्था का लाभ भी हम लोगों ने पढ़कर उठाया है । वैश्विक हमारी करो ना के बारे में भी विस्तार से जनसंवाद द्वारा भ्रम को दूर मुख्य अतिथि द्वारा किया गया , प्रेम भाई के जन्मोत्सव पर उनके द्वारा किए गए कार्यों की एक झलक भूमि हकदारी मोर्चा, शराब मुक्ति उन्मूलन ,अंधविश्वास उन्मूलन , पर्यावरण उन्मूलन ,बालश्रम मुक्ति उन्मूलन , आदि अनंत सारे कार्यों के भूली बिसरी यादों को ताजा किया गया इस मौके पर क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, रामपाल जौहरी एडवोकेट, अवधेश कुमार जयसवाल, देवव्रत पांडे एडवोकेट,, बनवासी सेवा आश्रम छात्रावास के प्रबंधक चित्रांगद दुबे , अर्जुन प्रसाद, देवनाथ भाई , रमाशंकर भाई , अनिल कुमार जायसवाल,संतोष कुमार एडवोकेट , संचालन विमल भाई ने किया ।ç