
अनपरा सोनभद्र।रेनुसागर चौकी क्षेत्र अंतर्गत परासी में जुआड़ियों के पकड़ें जाने का चर्चा जोरो पर है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर जुआड़ियों के अड्डे पर चौकी इंचार्ज रेनुसागर मोहम्मद अरसद मय हमराही पहुँचे ।बहरहाल 6 लोंगो के पकड़े जाने की चर्चे में आ रही है।वही पुलिस का कहना है कि मौके पर सिर्फ बोलेरो एवं बाइक पकड़ी गई है।और जुआरी भागने में सफल रहे।जुआरी पकड़े गये या नही यह तो जांच का विषय है।चौकी इंचार्ज रेनुसागर का कहना है कि जुआरी सब फरार हो गये वही एक बोलेरो एवं दो मोटर साइकिल बरामद हुई ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal