वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ल ) भौरों के दंश से दो की मौत रायपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में भौरों के दंश से दो लोगों की मौत हो गई है।

रायपुर पुलिस पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दी है।बतादें कि रोहित लाल पुत्र स्व.जागेश्वर नि.बेउवा वर्तमान समय में लगभग दस वर्षों से सेमरिया मे जमीन खरीद कर घर बनाकर रहते थे।रविवार को इनकी पुत्री प्रतिभा देवी व दामाद कृष्ण कुमार आ गए और नगवां बांध देखने की इच्छा ब्यक्त किए।रोहित लाल अपनी पत्नी देवन्ती दामाद कृष्ण कुमार पुत्री प्रतिभा व सौरभ 12 वर्ष. सूरज 7 वर्ष. रानी 4 वर्ष. साक्षी 5 वर्ष. दिपेंद्र 10 वर्ष के साथ नगवां बाध देखने चल दिए।जैसे ही बिच्छीयां के जंगल में पहुंचे एक कदम के पेंड़ के नीचे रुक गए।रुकते ही भौरों ने हमला बोल दिया।सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए।चरवाहों की सुचना पर घर वाले अस्पताल ले आए जहां उपचार के दौरान दीपेंद्र पुत्र देवेन्द्र उर्फ राजू 10 वर्ष की मौत हो गई।रोहित लाल सुबह पांच बजे उठकर शौच गए।लौटकर आने के कुछ समय बाद हालत खराब होने लगी घर वाले कुछ समझ पाते तब तक मौत हो गई।शेष सात लोगों की इलाज रावर्टसगंज में चल रही है।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					