गम और गुस्से के बीच किया गया विद्युतकर्मी का अंतिम संस्कार।
गांव और उपकेंद्र पर तैनात रही भारी पुलिस फोर्स
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
बहरिया । हाईटेंशन का तार जोड़ते समय झुलस कर मृत संविदा कर्मचारी का अंतिम संस्कार गम और गुस्से के बीच परिजनों ने किया। इस दौरान गांव और विद्युत उपकेंद्र सिकंदरा पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। शनिवार को देर रात विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर करीब ढाई सौ गांव के लोगों काे राहत मिली।
तुलापुर निवासी झूरे लाल (31)पुत्र स्वः पुन्नी लाल यादव सिकंदरा तुलापुर पावर हाउस में संविदाकर्मी था। शनिवार की दोपहर में कल्यानपुर फीडर के सिलोखरा गाँव मे गिरे ग्यारह हजार वोल्टेज के तार को ठीक करते समय अचानक बिजली आ आ जाने से उसकी झुलस कर मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सिकंदरा विद्युत उपकेंद्र के सामने रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। जिससे हड़कंप मच गया। एसडीएम फूलपुर विकास चतुर्वेदी एवं क्षेत्राधिकारी फूलपुर अजीत कुमार रजक मौके पर पहुंच कर किसी तरह से सड़क से जाम हटवाया। एसडीएम विकास चतुर्वेदी ने मृतक की जगह उसकी पत्नी को संविदा कर्मी में नियुक्ति दिलाने किसान एवं कर्मचारी दुर्घटना बीमा राशि का शीघ्र भुगतान कराने का आश्वासन दिया। सपा नेता एवं राधारमण मिश्र पीजी कॉलेज तुलापुर सिकंदरा के प्रबंधक रावेंद्र कुमार मिश्र रवि ने मृतक की पत्नी को 50 हजार की तत्काल आर्थिक मदद मौके पर दी। संविदा कर्मी की पत्नी उर्मिला देवी ने पुलिस की तहरीर पर लापरवाही के आरोप में जेई रवि शंकर पटेल एवं ऑपरेटर अनोखेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद संविदा कर्मी का शव जब गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। मौके पर फिर लोगों की भीड़ जुटने लगी। प्रशासन ने एहतियातन पहले से ही इंस्पेक्टर बहरिया बच्चे लाल प्रसाद के नेतृत्व में भारी फोर्स की तैनाती कर रखी थी। उपकेंद्र सिकंदरा पर भी पुलिस बल लगाया गया था। शाेक संतृप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंचे। सपा नेता रावेंद्र कुमार मिश्र रवि, सपा जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीशानंद मिश्र, ग्राम प्रधान राज कुमार सिंह, भाजपा नेता शुभम मिश्रा, दयाराम यादव, रामवृक्ष यादव, विजय यादव, गुड्डू यादव आदि लोगों ने पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की और रसूलाबाद घाट पर किए गए अंतिम संस्कार में शामिल हुए।