
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। वहीं वाराणसी में भी प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। शनिवार की सुबह बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 187 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8922 हो गयी है। वाराणसी में अबतक कुल 6885 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं आज 4 लोगों की मौत हुई है। जिले में अबतक कुल 154 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1883 है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal