पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।देश में कोरोना का कहर जारी है, जनपद वाराणसी में भी कोरोना दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार की शाम बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 224 कोरोना केस सामने आए हैं, वाराणसी जनपद में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों कि संख्या 8342 हो गयी है।
वाराणसी में अबतक कुल 6466 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस बीमारी से आज 2 की मौत हुई है। जिले में अबतक कुल 142 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1734 है।
बता दें कि पूर्वांचल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन हैरत की बात यह है कि राज्य के पूर्वांचल क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकसित वाराणसी जिले में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। जिसने स्थानीय प्रशासन के साथ प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी के माथे पर भी बल ला दिया है।