*कोन उच्य शिक्षा के लिए जल्द महाविद्यालय की स्थापना होगी-विधायक
कोन/सोनभद्र-नव सृजित विकास खण्ड कार्यालय कोन का उद्घाटन सदर विधायक भूपेश चौबे व पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर कोन ब्लाक की अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें कुल 31 ग्राम पंचायत शामिल हुए है जिसमे चोपन से 25 व नगवा ब्लाक की 4 व दुध्धि ब्लाक की 2 ग्राम पंचायत शामिल किया गया है वही इस अवसर पर सदर

विधायक ने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि हर पात्र लोगो को आवास,शौचालय, पेंशन,गैस सिलेंडर,हर घर को बिजली,सोलर लाईट, मिलेगी अपने चुनाव में ग्रामीणों की समस्या गिनाते हुए कोन विंढमगंज मार्ग,बागेसोती में बाजारी घाट,कोन ब्लाक का निर्माण व सब स्टेशन कचनरवा का निर्माण जो हमने वादा किया वह पूरा किया वही कोन विकास खण्ड में छुटा है हर्रा व पडरक्ष ग्राम पंचायत का शासन में चला गया है वह जल्द जुड़ जाएगा वही विशिष्ठ अतिथि जय प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि हर इंसान को अपनी मेहनत से घबराना नही चाहिए आज चौदह वर्ष की तपस्या आज कोन ब्लाक की पूरी हुईं वही सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल ने कहा कि जनपद को 16 समूह में बांटा गया है जो जनपद के हर घर को शुद्ध पेयजल मिलेगा वही इस अवसर पर मुख्य रूप से
डॉ अमित पाल मुख्य विकास अधिकारी,राम बाबू त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी,श्रवण राय खण्ड विकास अधिकारी,शिरोमणि पाल सहायक पंचायत अधिकारी,ग्राम प्रधान इबरार अली,मिथिलेश कुमार,नन्द किशोर,विजय कुमार,शोभनाथ,शंशाक शेखर,शुशील चतुर्वेदी, कुसुम शर्मा,विनय,राकेश,धीरेंद्र,सुनील कुमार,विमलेश,कांशी राम,आदि उपस्थित रहे

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal