पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। बीएचयू के कोविड वार्ड से लापता मरीज़ की सोमवार शाम हॉस्पिटल कैम्पस में डेड बॉडी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। डेड बॉडी मिलने की सूचना पर परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने बीएचयू हॉस्पिटल में ही अपना आक्रोश व्यक्त करना शुरू कर। साथ ही परिजनों ने मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। इसके बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये हैं। डीएम ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।