
मनोरंजन डेस्क।बोल्ड अंदाज में अपने अभिनय को लोहा मनवाने वाली एक्टर कनक यादव एक बार फिर मनोरंजन की दुनियां में दर्शकों को किसके रोके रुका है सवेरा डीडी किसान चैनल पर 24 अगस्त से रोजाना सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे दिखेंगीं ।बताते चले कि लीड एक्टर के रूप में कनक यादव रुपहले परदे पर “किसके रोके रुका है सवेरा” में शानदार अभिनय किया है “आशा का रोल प्ले कर रही कनक यादव ।
बताते चले कि किसके रोके रुका है सवेरा में कनक यादव एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं जिसने कभी भी अपनी सास के आगे यह अपने किसी भी परिवार के सदस्य के आगे एक शब्द नहीं बोला है उससे जो कहा गया है उसने वही किया है कनक यादव किसके रोके रुका है सवेरा सीरियल में आशा का किरदार निभा रही हैं जिसकी जब वह पढ़ाई कर रही होती है तब उसकी शादी करा दी जाती है और ससुराल में आने के बाद उसे हर तरह की पाबंदियों में बांध दिया जाता है जिस तरह आज भी हमारे घरेलू औरतों को शादी के बाद बहुत सारी मर्यादाओं और संस्कारों के नाम पर बांध दिया जाता है उन्हें घर से नहीं निकलने दिया जाता है ना ही उन्हें पढ़ने दिया जाता है इसी तरह का किरदार कनक यादव सीरियल में निभा रही हैं जो कि एक बहुत सशक्त किरदार है उन्होंने बताया इस यह किरदार उन सभी महिलाओं पर आधारित है जो अपनी आवाज तो उठाना चाहती हैं पर ससुराल और मायके की मर्यादा में और उनके संस्कारों में बंद कर वह कुछ कह नहीं पाती हैं आशा इसमें किस तरह पड़ती है आगे बढ़ती है और कुछ बनती है और घर की परेशानियों को जेल कर वह अपने मुकाम को हासिल करती है यही कहानी इसमें आपको देखने को मिलेगी और उसके जीवन में कितनी परेशानी आएगी यह भी आपको देखने को मिलेंगे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal