ग्राम प्रधान द्वारा बनवायी गयी नाली पर घर बनाने से रास्ते मे जलभराव,ग्रामीणों में आक्रोश।

ग्राम प्रधान द्वारा बनवायी गयी नाली पर घर बनाने से रास्ते मे जलभराव,ग्रामीणों में आक्रोश ।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

पुर्व प्रधान गिरजाशंकर शर्मा द्वारा खोदाई गयी नाली को दबंगो ने पाटा जिससे गांव पानी से जलमग्न।

हँड़िया तहसील के बसनेहटा गाँव के हरे कृष्ण तिवारी का आरोप है कि सुरेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा चकरोट नंबर-972 में पुर्व प्रधान गिरजाशंकर द्वारा इसी नंबर में नाली बनवायी गयी थी। जिससे पुरे बस्ती का पानी इसी नाली से निकलता था। गांव के रामचन्द्र द्वारा बताया जा रहा है गाँव के सुरेन्द्र तिवारी द्वारा इस नंबर में घर बना लिया गया जिससे पुरी बस्ती में पानी डूबने से रास्ते में भी जलभराव हो गया है।

बसनेहटा प्रधान पति मैहरदीन यादव ने कहा की राजस्व कर्मियों द्वारा नाप के बावजूद भी नही मान रहे दबंग सुरेन्द्र जिससे ग्रामीणों को पानी मे बजबुरन निकलना पड़ है।

वही प्रधान पति ने शासन से गुहार लगाया है कि जल्द ही इसका निस्तारण हो नही तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है क्योंकि सुरेंद्र एक दबंग किश्म का व्यक्ति है।

Translate »