सोनभद्र।रावर्ट्सगंज ब्लाक के लोहरा गाँव मे युवक मंगल दल के युवा कार्यकर्ता सचिन पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों में मास्क साबुन कॉपी पेन बिस्कुट का वितरण किया गया।
श्री पटेल ने बताया कि संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभकान्त पति तिवारी व जिलामहामंत्री मनोज कुमार दीक्षित के निर्देशानुसार गाँव के उन जरूरतमन्द लोगो तक पहुच कर मास्क और साबुन तथा अन्य जरूरत की सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जो वाकई में जरूरतमन्द लोग हैं।युवक मंगल दल घोरावल के विधानसभा अध्यक्ष श्री संदीप जायसवाल ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा लगातार आदिवासी बनवासी दुरूह क्षेत्रों में जाकर जरूरतमन्द लोगो तक प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली सामग्री का वितरण हम संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता हैं।श्री जायसवाल ने बताया कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नही है।दिन प्रतिदिन कोरोना महामारी अपना पाँव पूरे दुनिया भर में पसारता जा रहा है तो अब जरूरत है सभी लोगो को सजग रहने की क्योंकि जागरूकता ही बचाव है।उन्होंने बताया कि सभी लोग काढ़े का सेवन नित्य करे और ज्यादा ठंढा पदार्थ खाने से बचे।हमेशा गर्म पानी का सेवन करें चुकि लगभग तीन दिनों तक कोरोना गले में रहता है।गर्म पानी या काढा के लगातार सेवन करने से कोरोना का खतरा कम रहता है।इस मौके पर आनन्द चौबे, करन कुशवाहा, रोहित यादव, संदीप कुमार, रीना भारती, सरिता भारती, सविता भारती, शीला भारती, परमशीला भारती, श्यामनारायण इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal