
कोन/सोनभद्र-स्थानीय बाजार में समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि आने वाला 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार होगी जहाँ पर हर कार्यकर्ता का सम्मान होगा आपलोग आपसी गिला शिकवा भूल अभी से चुनाव अभियान में जुट जाय वर्तमान सरकार में पेंशन बन्द,चीनी बन्द,किरोशिन बन्द,बिजली बिल की लंबी लिस्ट की गरीब व्यक्ति के बस में नही भरना वही कोई भी योजना इस सरकार में नही चल रही है हर सड़क पर गड्डा हो चुका है डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे है गरीबो पर gst के नाम पर लूट मची है खाद के दाम भी बढ़ा दिए गए वही वजन भी कम कर दिया गया जहाँ देखो मास्क के नाम पर तो ओभर लोड के नाम पर गाड़ी का चालान किया जा रहा है हर तरफ भरस्ट्राचार,हत्या की लूट मची है आने वाले चुनाव में जनता जबाब देगी आप सभी कार्यकर्ता अभी से गरीबो के सुख दुख में शामिल होइए इस पार्टी में कोई छोटा बड़ा नहीं होता इस बैठक में मुख्य रूप से लक्ष्मी जायसवाल,रमेश यादव,विजय जायसवाल,अलख शुक्ला,अजय ,अशोक,अनुज,सन्तोष पासवान,बाबूलाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal