राष्ट्र के लिए एनटीपीसी निरंतर विधुत आपूर्ति कर रहा है-देवाशीष चट्टोपाध्याय

शक्तिनगर;सोनभद्र। एनटीपीसी-सिंगरौली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया । जिसमें महाप्रबंधक एस सी नायक एवं एस मैथ्यु के अलावा सीमओ तथा यूनियन एसोसिएषन के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । रोहण करते ही आयोजन स्थल उपस्थितों की तालियों से गूजायमान हो गया । राष्ट्रगान के उपरान्त केन्द्रीय आद्यौगिक सुरक्षा बल यूनिट शक्तिनगर की सलामी गारद ने प्रषांत द्विवेदी डिप्टी कमान्डेंट एवं परेड कमान्डर बी. डी. गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रीय सलामी समर्पित की गयी । मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता की बलि बेदी पर अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर सपूतों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दिया कहा कि एक जगमग राष्ट्र के लिए एनटीपीसी निरंतर विदयुत आपूर्ति कर रहा है । वन्देमातरम गीत के साथ स्टेडियम के कार्यक्रमों का समापन हुआ । यद्यपि की मौजूदा हालात को देखते हुए स्वंतत्रता दिवस समारोह का आयोजन संक्षिप्त रखा गया था । फिर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के उत्साह में कोई कमी महसूस नहीं होने पायी । एनटीपीसी कर्मचारियों, सिंगरौली विद्युत गृह से जुड़ी संस्थाओं एवं उनके कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस आयोजन एवं संदेश आनलाईन माध्यम से प्रसारित किया गया । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में भी लोगों ने आनलाईन प्रतिभागिता की एवं अपने फोटो तथा वीडियों भेजे। विभाग के कर्मचारियों में पुरस्कारों का वितरण बाद में विभागीय स्तर पर किया जायेगा । टाउनशीप निवासियों द्वारा भी सोशल डिस्टेशिग नियमों के पालन का पूरा ध्यान रखते हुए अपने आवासों में पूरी राष्ट्रीयता और राष्ट्रगान नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रगान कर अपने परिवार सदस्यों के साथ भारत माता का जय घोष कर राष्ट्रीय एकता अखण्डता पर प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए अपने वीडियो एवं फोटो भेजे । कार्यक्रम का संयोजन वी शिवा प्रसाद अपर महाप्रबंधक ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal