समर जायसवाल-

दुद्धी कोतवाली के अंतर्गत बघाडू गांव के बियाडण्डी टोला की घटना।
दुद्धी- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बघाडू गांव के बियाडण्डी टोला में आज अलसुबह चिलबिल के पेड़ में युवक शव फंदे से लटकता मिला । बताते चले की अजय पुत्र रामचंद्र जाती गोंड़ उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी करवा पहाड़ थाना धुरकी जिला गढ़वा की 2 वर्ष पहले बघाडू गांव में राजकुमारी पुत्री शुखनन्दन से कोर्ट मैरीज शादी हुआ था जिसका एक बच्चा भी है ,युवक ससुराल में ही घरजमाई था जो किसी बात से क्षुब्ध होकर घर से कुछ ही दूरी पर चिलबिल के पेड़ पर रस्सी के सहारे फाँसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
मृतक की पत्नी राज कुमारी ने बताया कि कल शुक्रवार की शाम को आपसी लड़ाई हुई थी तो मैं 112 डायल कर पुलिस बुलाई थी 112 डायल पुलिस ने रात में हम पति पत्नी को समझा रात में चले गए थे,और आज सुबह उन्होंने फांसी लगा ली|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal