
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज खिड़कियां घाट पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का वेसल्स विवेकानंद का निरीक्षण किया तथा भ्रमण कर उसकी विशेषताओं को देखा।
प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वेसल्स वाराणसी में यात्रियों के लिए चलाया जाएगा। जिला प्रशासन को संचालन देने के लिए प्राधिकरण आई डब्ल्यू ए आइ द्वारा एमओयू तैयार किया जा रहा है इसे गंगा में चलाया जाएगा।
वेसल्स का निरीक्षण करते समय विभिन्न योजनाओं पर विचार किया गया एवं सुझाव भी दिए गए। उक्त वेसल्स में 200 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, फुली लोडेड ट्रक एवं दो चार पहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था है। इस वेसल्स को प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एमओयू पर कार्य किया जा रहा है। इससे वाराणसी की जनता को आवागमन तथा भ्रमण करने की सुविधा प्राप्त होगी। यह वेसल्स जिला प्रशासन के संरक्षण में संचालित की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal