
बखरिहवां/ सोनभद्र (राहुल तिवारी)
मामला प्रा.विद्यालय महमड़ के न्याय पंचायत जरहा विकास खण्ड म्योरपुर का पूरा मामला है। जहाँ गामीणों का आरोप है कि प्रा.वि.महमड़ में तैनात शिक्षक श्रुतिदेव तिवारी विद्यालय पर यदा कदा आया करते थे लेकिन जनवरी माह से आज तक कभी भी विद्यालय पर नहीं आये हैं विद्यालय के प्रभारी शिक्षक अमरेश वैश्य से पूछने पर ये जानकरी मिली कि श्रुतिदेव तिवारी को खंडशिक्षा अधिकारी के लिखित आदेशानुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरतीडाँड़ पर संबंध किया गया है। वहीं दूसरी तरफ धरतीडाँड़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी शिक्षक अनिल कुमार यादव से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त अध्यापक विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया ही नहीं है। आखिर इसके जिम्मेदार कौन हैं, जनवरी माह से लापता शिक्षक घर बैठे ही उठा रहा है पगार जब इनसे जानकारी के लिए फोन किया गया तो फोन ही नही उठाये,गांव के लोगों ने बताया कि हम लोगों द्वारा भी कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन जनाब फोन ही नही उठाते हैं। जब ABSA म्योरपुर से फोन पे जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया शिक्षक श्रुतिदेव तिवारी ने उक्त आदेशों का पालन नहीं किया कार्यवाही करने की दी संतुष्टि। जनता ने आला अफसरों से मांगी जबाब। तथा ग्रामीणों ने जिला अधिकारी महोदय से मामले की जाँच कर ऐसे लापरवाह शिक्षकों के ऊपर कठोर कार्यवाही की कर रहे है मांग।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal