पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।आज दिनांक 10.08.2020 को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी द्वारा नीति आयोग के चयनित किये गये विकास खण्ड सेवापुरी में माटी कला टूलकिटस योजना के अंतर्गत मशीन का वितरण एवं दोना पत्तल के मशीनों का वितरण किया गया । इसमें 10-10 लाभार्थियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निःशुल्क मशीन का वितरण किया गया जिससे वे अपना रोजगार कर सकें। माटी कला टूलकिट्स योजना में श्री मनोज कुमार प्रजापति, सुरेश कुमार प्रजापति, लखन्दर प्रजापति, राजेश प्रजापति, पांचू, रामकिशुन, सुजीत, संतोष, धन्नी देवी एवं शिव कुमारी को निःशुल्क मशीन दिया गया । दोना पत्तल मशाीन श्रीमती श्याम कुमारी, मुन्नी देवी, रेखा, गीता, शकुन्तला, मुन्नी देवी, सविता, बुचुनी एवं मुनका देवी को दिया गया ।
इस अवसर पर यू0पी0 सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, नागेन्द्र प्रसाद सिंह सहायक विकास अधिकारी, राजेश कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी, विक्रम सिंह जिला मिशन प्रबन्धक एनआरएलएम उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal