प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हनुमानगंज -नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय द्वारा एक राष्ट्रीय वेबिनार विषय “प्रिपेयरिंग फॉर ए पोस्ट कोविड-19 वर्ल्ड” (कोविड19 के उपरांत का विश्व और तैयारी)का आयोजन अपराह्न 2:00 से 4:00 बजे तक किया गया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय ऑटो क्षेत्र के प्रसिद्ध विशेषज्ञ एवं रणनीतीकार श्री अविक चट्टोपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि आटो उद्योग के क्षेत्र में तमाम संभावनाएं हैं कोविड 19 के पश्चात तीव्र गति से इसमें विकास होगा। गाड़ियों के डिजाइन और व्यापार में पर्याप्त परिवर्तन देखने को मिलेगा। जाने-माने पूर्व क्रिकेटर तथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर अजय मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 का असर खेलों पर सर्वाधिक पड़ा है। इस दौरान खिलाड़ियों के अभ्यास एवं खेल के प्रति समर्पण उन्हें और अधिक मजबूत बनाएगें। कोविड-19 के बाद खेल की दुनिया एक बार फिर से हमारे सामने उसी निखार के साथ नजर आएगी। अभ्यास ही मनुष्य को श्रेष्ठ बनाता है। व्यापार एवं वित्त विशेषज्ञ आशीष मदान ने कहा कि कोविड19 के पश्चात हमारी इकोनॉमी फिर से मजबूत होकर उभरेगी। इस दौरान अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में प्रगति देखने को मिलेगी, इसमें मध्यम एवं लघु उद्योगों की भूमिका अहम होगी। वेबीनार के शुरुआत में सर्वप्रथम नेहरू ग्राम भारती के सचिव मनीष मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के वेबीनार में विशेषज्ञों द्वारा हमें नित नई जानकारी और विषय पर समझ प्राप्त होती है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल के पश्चात दुनिया नई रणनीति के साथ बेहतर तरीके से चुनौतियों का सामना कर सकेगी। वेबिनार में स्वागत संबोधन कुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि रिकी शाह रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ० शिखा सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० मोनिषा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने आनलाइन प्रतिभागिता की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal