नोडल अधिकारी कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव मरीजों से संपर्क कर जानकारी ली

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।जनपद के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी एवं मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कमिश्नरी सभागार में कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों व विभिन्न रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को आईवरमैक्टिन दवा 20000 परिवारों के लिए सिविल डिफेंस एवं आपूर्ति विभाग को उपलब्ध कराया । यह दवा सिविल डिफेंस एवं आपूर्ति विभाग के कोटेदारों द्वारा घर-घर पहुंचाई जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि यह दवा कोरोना संक्रमण के बचाव में उपयोगी होगी।. दोनों विभागों को निर्देशित किया गया कि प्लान बना कर अपने अपने क्षेत्र में तत्काल इस दवा का वितरण सुनिश्चित कराएं तथा दवा के साथ ही उसके निर्धारित खुराक के बारे में भी बताया जाएं.।

Translate »