सोनभद्र।अयोध्या में राममंदिर के भूमि पूजन के जश्न में बुधवार को 6दिसम्बर1992 में अयोध्या राममन्दिर के कारसेवा के दौरान घायल हुए कारसेवक अर्जुन प्रसाद ओझा को उनके आवास पर पहुंच कर लोगों ने उन्हें माला पहना कर सम्मानित किया।

शाम को उनके आवास अमीरती कालोनी पैदल चलकर जिला अध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे ,सदर विधायक भूपेश चौबे,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे के द्वारा अंग बस्त्रम,मन की बात व समाचार सुनने हेतु रेडियो एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।बतादें कि अर्जुन प्रसाद ओझा 6दिसम्बर1992 को अयोध्या में विवादित ढाँचा ढहाने के दौरान मलवे में दब गये थे जो 3 दिनों तक फैजाबाद अस्पताल में कोमा में रहे। जहाँ से उन्हें फैजाबाद जेल को भेजा गया।उनसे यह पूछे जाने पर कि आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन पर आपको कैसा महसूस हो रहा है इस खुशियों को बयां करने में उनकी आंखों में खुशियों के आँसू भर आये और बताये कि अपने पूरे जीवन मे आज जैसी खुशियां कभी भी नही मिली है।श्रीओझा जी ने बताया कि मेरे हृदय के कण कण में लालकृष्ण आडवाणी जी,मुरलीमनोहर जोशी,विनय कटियार,ऋतुम्भरा जी,कल्याण सिंह आदि लोगो का स्थान भरा हुआ है जिनके अथक प्रयाश के फलस्वरूप आज का दिन देखने को मिला। मौके पर वरुण कुमार पाठक,सतेंद्र पाठक,विनोद कुमार शुक्ल, लालजी ओझा,रामयश ओझा,आनन्द ओझा,बब्बू ओझा,बलिराम सोनी,रूबी गुप्ता,संजीव श्रीवास्तव,धीरज केशरी आदि ने भी उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal