
मोके पर आदिवासियों की आबादी में पहुंच कर
आदिवासियों की सुनी दर्द।
गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा सोनभद्र के आदिवासियों की पुस्तैनी 29 सो बिगहा भुमि का विवाद का मामला की जांच में इन दिनों गोपनीय जांच के साथ अन्य उच्चाधिकारियों की जांच टीम जुटी है उसी क़म में मंगलवार 5 अगस्त दोपहर से सायं तक आदिवासियों की दो जगहों पर लोगों व्दारा अवैध कब्जा भुमि की जांच की जो , सही मिला और अवैध कब्जा करने वालों को फटकार लगाते हुए अगले कार्रवाई की भरोसा भी आदिवासियों को दिया।
इस मौके पर जांच टीम मुख्य रुप से कानुन गो अमरेश सिंह ,विकास तहसीलदार सुनील कुमार और लेखपाल ह्रदय मौर्या के साथ आदिवासी विजय कुमार श्रीराम रामलाल लालचन्द्र सुखराम रामवृक्ष संतोषी देवी बसुदेईया पानकुमारी बुधनी देवी इत्यादि महिला पुरुष उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal