
बाबूराम के पूरा-वाराणसी। भाई बहन के प्रेम की प्रतीक त्यौहार रक्षा बंधन के शुभअवसर पर बाबूराम के पूरा वाराणसी जनपद की एक अच्छी पहल का नजारा मिश्रा परिवार में सोमवार को देखने को मिला। शुभ मुहूर्त होने के कारण राखी बांधने के लिए बहनों का भाइयों के पास पहुंचना सुबह से ही प्रारंभ हो गया बहनों ने भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधकर आजीवन रक्षा का वचन लिया ।

बाबूराम के पूरा के मेधावी छात्राओं व शिक्षिका नम्रता मिश्रा के नेतृत्व में अपने भाइयों को कलाई पर बांधी इस स्नेह की डोर रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद लिया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal