कोरोना पॉजिटिव मरीज के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग अथार्त उसके संपर्क में आए लोगों की जांच प्रत्येक दशा में होनी है- जिलाधिकारी

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

*पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग सूची के ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक अपनी जांच एवं सैंपलिग नहीं कराई है, वे इस बैकलॉग अभियान में स्वयं अपना सैंपल दें- कौशल राज शर्मा

*अन्यथा ऐसे लोगों को समाज में कोरोना फैलाने का दोषी मानते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाएगा – जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा*

*वाराणसी जनपद में ऐसे 2000 लोगों ने अपनी जांच अब तक नहीं कराई है*

*ऐसे कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के लोगो की जांच हेतु 2 एवं 3 अगस्त रविवार एवं सोमवार को विशेष रुप से बैकलॉग अभियान चलाया जाएगा-कौशल राज शर्मा*

वाराणसी ।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग अथार्त उसके संपर्क में आए लोगों की जांच प्रत्येक दशा में होनी है। उन्होंने बताया कि वाराणसी जनपद में ऐसे 2000 लोगों ने अपनी जांच अब तक नहीं कराई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के लोगो की जांच हेतु 2 एवं 3 अगस्त रविवार एवं सोमवार को विशेष रुप से बैकलॉग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया है कि पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग सूची के ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक अपनी जांच एवं सैंपलिग नहीं कराई है, वे रविवार एवं सोमवार के इस दो दिन के विशेष बैकलॉग अभियान के दौरान अपना सैंपल दे दे। अन्यथा ऐसे लोगों को समाज में कोरोना फैलाने का दोषी मानते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। इसलिए सूची में सम्मिलित ऐसे लोग इन 2 दिनों के अंदर स्वयं अपना सैंपलिग कराएं। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अपना जांच न कराने एवं सैंपल देने से मना करने वाले कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग से सम्बंधित लोगों को हर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और उनका सैंपल भी लिया जाएगा और आवश्यकता हुई तो उन्हें अस्थाई जेल भी भेजा जाएगा।

Translate »