बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
।
बकरिहवा में स्वर्गीय नाबालिक सिंह की स्मृति में किया गया वृक्षारोपण ।
सेक्टर नधिरा के बूथ संख्या 147 पर हुआ सत्यापन, व ग्रामीणों में बाटे गए मास्क।
बभनी ।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नधिरा में भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के निष्ठावान ऊर्जा से परिपूर्ण कार्यकर्ताओं की सुख दुख में सदैव तत्पर रहने वाले व्यक्ति भाजपा सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आदरणीय अजीत चौबे का आगमन आज बभनी मण्डल क्षेत्र के सेक्टर नधिरा में हुआ जिसके बाद कार्यकर्ता बन्धुओ के साथ नधिरा सेक्टर के बूथ अध्यक्ष 147 नधिरा प्रथम बूथ अध्यक्ष इन्दल खरवार जी के यहाँ आगमन हुआ जिसमे बूथ अध्यक्ष इंदल खरवार के अध्यक्षता में बूथ स्तर पर बैठक कर बूथ सत्यापन का कार्य किया गया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष अजित चौबे के द्वारा स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बचाव के लिए लगभग 50 लोगो को मास्क भी बांटे गए और घर से बाहर निकलने से पहले मास्क लगाने को ग्रामीणों में सुझाव दिया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे लोग कोरोना वायरस जैसे वायरस से संक्रमित होने से बच सके।
जिस दौरान कार्यक्रम में शिरकत कर सोनभद्र भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे, जिला महामंत्री जीतसिंह खरवार, भारतीय जनता पार्टी बभनी के मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे, भारतीय जनता युवा मोर्चा बभनी मण्डल अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय, म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार,वरिष्ठ कार्यकर्ता सेक्टर प्रभारी सत्यनारायण तिवारी, सेक्टर अध्यक्ष भास्कर चतुर्वेदी,उपाध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद रौनियार, बूथ अध्यक्ष इन्दल खरवार,भाजयुमों उपाध्यक्ष अमित कुमार मल्होत्रा,बृजेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, सहित सोसल मिडिया सेल बभनी के प्रभारी उमेश कुमार , व ग्रामीण छोटेलाल, संतलाल, रामदेव, भोला सहित कई वरिष्ठ नेता,व ग्रामीण कार्यकर्ताओ द्वारा मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
जिसके बाद जिलाध्यक्ष सोनभद्र अजित चौबे ने बभनी मण्डल के नधिरा सेक्टर में बूथ सत्यापन करने के पश्चात बखरीहवा में जाकर वरिष्ठ व्यक्तित्व के रूप में रह चुके स्वर्गीय नाबालिक सिंह जी के स्मृति में उनके परिवार से रामनारायण सिंह की मौजूदगी में वृक्षारोपण किया गया।