सोनभद्र।आज 31 जुलाई गुरू सिंह साहब राबर्टसगंज सोनभद्र गुरुद्वारा से पवित्र मिट्टी, पंचरत्न एवं चाँदी की शिला अयोध्या भेजी गई मिट्टी सौंपने से पहले ग्रंथी जी द्वारा प्रार्थना की गई मिट्टी को लेकर
05 अगस्त राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम लला का भव्य मंदिर के निर्माण मे 05 अगस्त 2020 को पवित्र मुहूर्त निर्धारित किया गया है।

जिसमें पूजन कर भव्य मंदिर निर्माण हेतु आधार शिला स्थापना व पूजन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व देश के समस्त पूज्य संत व धर्म गुरू कि मौजूदगी में देश के सभी पवित्र नदियों व प्राचीन धार्मिक स्थलो पवित्र मिट्टी व पवित्र जल जगह जगह से पहुँच रहा है जिस क्रम में सोनभद्र के सीख समाज के प्रतिनिधियो द्वारा पूज्य श्री गुरू सिंह साहेब गुरुद्वारा राबर्टसगंज कि मिट्टी 5 अगस्त के कार्यक्रम निमित कार्यसेवा में जाने वाले प्रतिनिधि प्रांत संयोजक बजरंग दल काशी प्रांत सत्य प्रताप जी को सौंपा गया इस दौरान तत्कालीन कार्यसेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व विभाग संगठन मंत्री ओमप्रकाश दूबे जी ने बताया कि सह सोनभद्र के लिए गौरव का विषय है 30 अक्टूबर 02 नवम्बर 1990 को जब अयोध्या में कार्यसेवा हुई और गोलियाँ चली तब यह गुरुद्वारा उस आन्दोलन का महत्वपूर्ण केंद्र रहा मुलायम सरकार ने जब पाबंदियां लगा रखी थी तब अयोध्या जाने हेतु कार्यसेवको को यही से आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाता था इस अवसर पर सरदार अजीत सिंह भंडारी, रणजीत सिंह, जसबीर सिंह, चरणजीत सिंह सहित आन्दोलन के साक्षी श्री शिवधारी शरण राय जी, मिठाई लाल जी, विजय कनोडिया, राजेश बंसल, छोटेलाल, राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला सह संघ चालक हर्ष अग्रवाल जी, मुन्ना केशरी, नगर अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र शरण राय जी, नगर संयोजक आयुष कुमार दीना बजरंग दल, नगर मंत्री राहुल सोनी, रिषभ जी नरेन्द्र पांडेय, इत्यादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal