प्रयागराज-लवकुश शर्मा
*प्रयागराज न्यूज़:-राशन कार्ड की मलाई लेने वालों की उल्टी गिनती शुरू*
*सभी कार्ड धारकों को देना होगा आय प्रमाण पत्र सत्यापन में गलत पाये जाने पर होगी कार्यवाही स्वयं सरेंडर करने वाले कार्यवाही से बचेगें*
*हनुमानगंज:-* अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी योजना के तहत कार्ड बनवा कर मलाई मारने वालों के लिए अब भी समय है कि वह अपना कार्ड स्वयं सरेंडर कर दे जिससे कार्यवाही से बच जायेगें अन्यथा जांच में गलत पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उक्त बातें तहसील फूलपुर के आपूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जारी अपने निर्देश में कहा उन्होंने आगे अपनी जारी सूचना मे कहा कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत सभी कार्ड धारकों को आय प्रमाण पत्र देना पड़ेगा ग्रामीण क्षेत्र में जिस परिवार की वार्षिक आय दो लाख तक होगी और शहरी क्षेत्र में तीन लाख वार्षिक आय वाले ही पात्र होगें इसके साथ ही खेत,गाड़ी, लाइसेन्सी बन्दूक, ट्रैक्टर आदि मालिकों के कार्ड निरस्त किये जायेंगे जो लोग अपने को अपात्र मानकर स्वयं अपना कार्ड सरेंडर कर देते हैं तो विभाग उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करेगा, जांच के दौरान गलत पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही के साथ वसूली भी की जायेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal