प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-उतरांव थाना क्षेत्र के सदरेपुर सराय इस्माइल में एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। सदरेपुर सराय इस्माइल गांव निवासी रमाशंकर जो किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बुधवार शाम को किसी बात को लेकर अपनी बेटी मधु 20 वर्ष को डांटा उसके बाद वह खाना खाकर कमरे में सो गई। 2 बजे जब रमाशंकर पानी पीने के लिए घर में गए तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था उनकी बेटी मधु दुपट्टे का फंदा बनाकर छत में लगे चुल्ले में बाध कर फांसी लगा ली थी। यह दृश्य देख जोर जोर से चिल्लाने लगे। शोरगुल सुनकर पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।सूचना पर उतराव पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पीएम के लिये भेज दिया। फांसी लगाने के कारण पिता ने बताया कि मोबाइल को लेकर डाटा थे। मधु एक भाई दो बहन हैं।मधु बहनों में दूसरे नंबर पर थी। मधु की मौत से उनकी माता संगीता देवी व अन्य सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal