रैपिड रिस्पांस टीम बगैर समय गवाएं तत्काल पॉजिटिव मरीज व उसके निकट परिजनों की जानकारी एकत्र कर चेक लिस्ट के आधार पर कोविड संक्रमित मरीज को होम आइसोलेशन या कोविड अस्पताल में भर्ती करने के संबंध में तत्काल निर्णय करें-कमिश्नर

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

*ताकि अस्पताल जाने वाले मरीज को अस्पताल भेजा जा सके, साथ ही पॉजिटिव मरीज के निकट सम्पर्कियो को समय से चिन्हित कर उनका सैंपलिग कराया जा सके-दीपक अग्रवाल*

*अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए सौपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित करे, शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी- जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने निर्देशित किया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना प्राप्त होते हैं रैपिड रिस्पांस टीम बगैर समय गवाएं तत्काल पॉजिटिव मरीज व उसके निकट परिजनों की जानकारी एकत्र कर चेक लिस्ट के आधार पर कोविड संक्रमित मरीज को होम आइसोलेशन या कोविड अस्पताल में भर्ती करने के संबंध में तत्काल निर्णय करें। ताकि अस्पताल जाने वाले मरीज को अस्पताल भेजा जा सके। साथ ही पॉजिटिव मरीज के निकट सम्पर्कियो को समय से चिन्हित कर उनका सैंपलिग कराया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर कतई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल मंगलवार को सिगरा स्थित कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रैपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक दिन कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर को होम आइसोलेशन व अस्पताल में भेजे जाने वाले कोविड मरीजों के संबंध में सूचना प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कोविड जांच की संख्या बढ़ाए जाने पर विशेष जोर देते हुए पॉजिटिव कोरोना मरीज के ज्यादा से ज्यादा निकट सम्पर्कियो को चिन्हित किया जाए तथा उनका तत्काल एंटीजन टेस्ट कराकर उनमें पॉजिटिव मरीज चिन्हित किए जाएं। ताकि अन्य लोगों में संक्रमण न फैलने पाए। उन्होंने सैंपल से संबंधित सभी सूचनाएं पोर्टल पर अविलंब अपलोड किए जाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कोविड वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उसके बचाव के साथ ही कोविड संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को आवंटित कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए सौपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में ही बैठेंगे तथा यहां से ही अपने आवंटित कार्यों को संपादित करेंगे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य नोडल अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Translate »