
करमा/सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)आज करमा थाना क्षेत्र के ककराही में आज सदर डीपीयारो धनंजय जायसवाल ने कोरोना से बचने का सरल उपाय गिलोय का कड़ा चाय के जगह पर पीने का गुर सिखाए।
जानकारी के अनुसार आज डी पी आ रो धनंजय जाय सवाल ने ग्राम पंचायत ककराही में प्राथमिक विद्यालय केकरा ही में गिलोय का काढ़ा बनाकर उसे पीने के लिए कहा ताकि करो ना से बचा जा सके ।श्री जायसवाल ने बताया कि बगैर गुड़ का काढ़ा बनाकर पीने से कई फायदे हैं।इन्होंने बताया कि काढ़ा में गिलोय, तुलसी पत्र,लाची,लवंग, मरीच,सोंठ आदि मिला कर अच्छी तरह से पकाए फिर जब पानी आधा रह जाय तब उसे झा न कर पीये फिर असर देखें। उन्होंने ने काढ़ा बनवाया फिर लोगों के साथ बैठकर पिया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेवक संजय सिंह, शिक्षा मित्र किरण सिंह, पूर्व प्रधान राजु केसरी, प्रधान आशा देबी,ग्रामीण राकेश सिंह, जी एम सिंह, कमलेश कुमार, देबी दत्त मिश्र,आदि लोगों ने काढ़ा का सेवन किया।इन्होंने बताय कि करो ना से बचने का उपाय दो गज की दूरी है, बगैर काम के बाहर न निकल कर जाय।साबुन से या हैंडवास से हाथ दिन में कम से कम चार पाँच बार धोये।सेनिटाइजर का प्रयोग करें, बाहर से आने के बाद जुटा चपल बाहर ही उतारे कपड़े अवश्य धोएं आदि।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal