
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
अवैध बिजली जला रहा रहे लोगो मे हडकंप।
बभनी।विकास खण्ड बभनी के बभनी बाजार मे बिजलेंस विभाग की टीम ने छापे मारी की और दर्जनो कनेक्शन धारीयों के लोड अधिक होने पर कनेक्शन काटे। विभाग के इस छापे मारी से कारोबारियों मे हडकंप मच गया वही कुछ ने अपनी अपनी सटर तक गिरा दी।
मंगलवार को बिजलेंस बिभाग की टीम ने बभनी बाजर मे छापेमारी की और आधा दर्जन लोगो के कनेशन भी काटे गये।वही बभनी बाजार मे एक निजी अस्पताल बगैर कनेक्शन के संचालित होता मिला। जिसके पास भी कोई वैध कनेशन नही मिला।इसके अतिरिक्त कपडा व्यवसायीयों के यहां भी कनेक्शन की क्षमता से अधिक लोड मिला।बभनी बाजार में बिजली विभाग की छापेमारी से लोगो मे हडकंप मच गया।लोगो ने तो अपनी दुकान तक बन्द कर ली।एक मकान मालिक के बिल्डींग मे बैक सहित आधा दर्जन दुकानों का संचालन हो रहा था।बिजली विभाग की टीम की छापेमारी ने बिजली विभाग के चोरो की पोल खोल दी।टीम ने छापे मारी कर एक दर्जन लोगो के कनेक्शन भी काटे।इस टीम मे विमलेश कुमार सिह एई रेड पुर्वांचल विद्युत वितरण निगम,फुल चन्द सिह प्रभारी निरीक्षक पर्वतन दल मिर्जापुर सोनभद्र सहित क्षेत्रीय अवर अभियंता बिहारी लाल सहित विभाग के अन्य लोग सामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal