पंकज मिश्रा ने CM, UP व अन्य को मेल भेजकर कोविड-19 शिविर लगाए जाने की मांग की गई है।।

सोनभद्र।बीते 21 जूलाई, 2020 को पंचायत भवन औडी, विकासखण्ड-म्योरपुर पर 45 लोगो का कोविड-19 का टेस्ट किया गया था प्राप्त जांच रिपोर्ट दिनांक—23 जूलाई, 2020 मे छः व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाये गये है इसके अतिरिक्त एनसीएल बीना के दो व एक अन्य व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। उक्त संक्रमित व्यक्ति ग्रामः-औडी, परासी, अनपरा व डिबुलंगज के है परन्तु उनके संक्रमित पाये जाने के पश्चात उनसे सम्पर्क मे आये लोगो तथा रेंडम जांच हेतु कोई कोविड-19 जांच शिविर अभी तक उपरोक्त ग्रामो मे नही आयोजित की गयी है जिससे संक्रमण बडे पैमाने पर फैलने की आशंका है।

ऐसी परिस्थिति मे संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज(अनपरा) व विकासखण्ड-म्योरपुर के ग्रामः-औडी स्थित नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्राम पंचायतः-अनपरा, परासी, गरबन्धा , रेहटा, ककरी, बांसी, जमशिला, घरसडी, कौहरोल, मिसिरा, चिल्काटांड, खडिया के पंचायत भवनो व वहा अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर अविलम्ब कोविड-19 जांच शिविर लगवाये जाने का कष्ट करे ताकि संक्रमितो को चिन्हित कर उनका उपचार किया जा सके व संक्रमण पर रोक लगाई जा सके।पंकज मिश्रा ने CM, UP व अन्य को मेल भेजकर कोविड-19 शिविर लगाए जाने की मांग की गई है।।

Translate »