डॉक्टर, जर्नलिस्ट सहित जिले में 97 नये कोरोना मरीज मिले, 65 स्वस्थ हो अपने घरों को गये

*पूर्वाहन तक 51 तथा सायं तक 46 सहित कुल 97 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिल, जबकि दो मरीजों की मौत हो गयी

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। आज जिले में मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 353 रिपोर्ट में से 51 तथा सायं तक प्राप्त 1194 रिपोर्ट में से 46 सहित कुल प्राप्त 1547 रिपोर्ट में से 97 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। वही कोरोना का इलाज करा रहे 65 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया।जबकि दो मरीजों की मौत हो गयी हैं। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1576 हो गया है। जबकि 690 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 850 है। जबकि 36 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
आज संक्रमित पाए गए मरीजों में 18 मरीज कमलापति त्रिपाठी अस्थाई जेल, पैगंबरपुर पंचकोशी सारनाथ, सिगरा महमूरगंज, भूत भैरव नकाश थाना कोतवाली, खोजवा बाजार, कबीरचौरा, तेलियाबाग, 34 वाहिनी पीएसी भूलनपुर, फगानेश एनक्लेव चंदूआ छित्तूपुर, सुंदरपुरखुर्द सराय नंदन, सराय गोवर्धन चेतगंज, शिवपुरवा शिवाजी नगर महमूरगंज, विराट कांप्लेक्स धूपचंडी, बिर्दोपुर महमूरगंज, गोविंद नगर शिवपुरवा महमूरगंज, कृष्णा नगर भगवानपुर, जनसंदेश दैनिक समाचार पत्र तेलियाबाग, शीतल नगर पांडेपुर, रेलवे स्टेडियम कॉलोनी लहरतारा, रामलीला मैदान नदेसर, त्रिलोचन बाजार मच्छोदरी, आदर्श नगर मंडुवाडीह, केवल्य धाम कॉलोनी दुर्गाकुंड, गांधी चौक खोजवां, रश्मि नगर लंका, रविंद्र पुरी, जगन्नाथपुरी कॉलोनी रथयात्रा, सुधा सर्जिकल भेलूपुर, भदैनी, सिटीलाइन बीएचयू, प्रज्ञा नगर कॉलोनी सुंदरपुर, चंदूवा छित्तूपुर, धरमवीर नगर कॉलोनी सुसुवाही लंका, सुश्रुत हॉस्टल बीएचयू, जयप्रकाश नगर शिवपुरवा सिगरा, दानगंज बाजार चोलापुर, गायत्री नगर खोजवा, संप्रेक्षण गृह किशोर रामनगर, जवाहर नगर भेलूपुर, कश्मीरीगंज, एचबीसीएच वाराणसी, राजेंद्र विहार कॉलोनी गली नंबर-2 लंका, चित्तूपुर बीएचयू लंका, मलहिया रमना बीएचयू, हनुमान घाट, अगस्त कुंड गोदौलिया, भीटी पंचवटी चाणक्यपुरी कॉलोनी रामनगर, सुंदरपुर, तितरी कुंड चेतगंज, तेज नगर शिवपुर, अलेक्सिया रेजिडेंसी मंडुआडीह, बालाजी नगर कॉलोनी ट्रामा सेंटर बीएचयू, बालाजी नगर कॉलोनी चंदुवा छित्तूपुर, हरी लनगर कॉलोनी चंदुवा छित्तूपुर, जायसवाल भवन भगवानपुर लंका, बड़ी गैबी बीडीए कॉलोनी सुदामापुर के पास, कामायनी कॉलोनी पिशाचमोचन, बीएचयू, गोला चोलापुर, प्रहलाद घाट, छोटी पियरी नीचीबाग तथा सिहवीर गोलाघाट रामनगर से है। यह सभी हॉटस्पॉट बनेंगे।

Translate »