प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज : हाईकोर्ट में वकालत करने वाली एक महिला अधिवक्ता के सिर पर उसके भाई ने लोहे की रॉड से मार दिया। जिससे घायल महिला अधिवक्ता की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस प्रकरण में मुट्ठीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बलुआघाट के रहने वाले नंद कुमार केसरवानी की बेटी नैंसी वकालत करती थी। उसकी भाई अभिनव से उसकी नहीं बनती थी। सम्पति को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। नैंसी के पिता नंद कुमार केसरवानी ने मुट्ठीगंज में एफआईआर दर्ज कराई है कि बीते रविवार दोपहर नैंसी बिस्तर पर सो रही थी। उसी वक़्त अभिनव ने लोहे की रॉड से नैंसी के सिर पर वार कर दिया। इससे वह बेहोश हो गई। बीचबचाव में नंद कुमार भी जख्मी हो गए। सिर पर चोट लगने की नैंसी की हालत गंभीर थी। उसे अस्पताल ले गए और हालत गंभीर होने पर उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। मुट्ठीगंज पुलिस ने बताया आरोपी अभिनव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया मामला प्रॉपर्टी के विवाद से जुड़ा है। विवेचना में पता चलेगा हमले का असली कारण क्या है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal