झाँसी।कोविड 19 के दौर में सोशल की मीडिया: संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच बयूरो की झाँसी इकाई द्वारा वेबिनार आयोजित किया गया। इस वैश्विक महामारी दौर में फैक्ट चेकिंग, कोरोना वायरस से जुड़ी झूठी खबरों से बचने और कोरोना काल में खुद को सुरक्षित रहने के उपायों को लेकर वेबिनार का आयोजन काफी सार्थक और सफल रहा जिसमे बड़ी संख्या में लोग जुड़े ।इस वेबिनार में मुख्य वक्ता रूप में मीडिया शिक्षक व विश्लेषक अनिल चमड़िया ने कहा कि सोशल मीडिया के अंधाधुंध प्रयोग से बचना चाहिए तथा हर वायरल संदेश की फैक्ट चेकिंग करते रहनी चाहिए। सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक आर.पी. सरोज ने वायरल खबरों की बिना पुष्टि के खबरों को फॉरवर्ड करने से बचने की बात कही तो वहीं उप निदेशक आरओबी सुनील शुक्ला ने बताया की सोशल मीडिया दोधारी तलवार है जिसका प्रयोग सर्जन या विनाश दोनों के लिए किया जा सकता है अत: लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है।गूगल मीट पर आयोजित इस वेबिनार में एक्सपर्ट्स पैनल में शामिल मनोज सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, उ.म. रेलवे, झांसी, गौरव पालीवाल, जनसंपर्क प्रबंधक, आदि ने भाग लिया दो घंटे तक चले इस बेविनार का संचालन व धन्यवाद क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के.विवेकानंद राजेश ने किया।