पनारी /सोनभद्र(विजय यादव) ग्राम पंचायत पनारी विकासखंड चोपन के कैम्हापान में राम सनेही पुत्र बुध्दन खरवार का आकाशीय बिजली से तीन गाये मर गई।
मालूम हो कि बारिश के साथ तेज बादल की आवाज सुनाई दी और बिजली चमकी जिससे बारिश की वजह से पशु पेड़ के नीचे खड़े थे जिसमें मौके पर ही तीनों गायों की मौत हो गईं।
देविक आपदा सहयोग हेतु पशु डाक्टर संजय सिंह सम्बंधित लेखपाल को अवगत कराया गया जिससे किसान का दैविक आपदा क्षतिपूर्ति का उचित आर्थिक सहयोग हो सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal