रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर पुनर्वास प्रथम में एक राख लदे बल्कर का टायर फटने से युवक घायल हालत गंभीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सायं एनटीपीसी प्लांट से राख लादकर बल्कर पुनर्वास प्रथम के रास्ते जा रहा था कि अचानक टायर फट गया जिससे सड़क पर बिछा पत्थर राजकुमार सिंह गोड़ 27 वर्ष के चेहरे पर जा लगा जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया । ग्रामीणों ने बल्कर को रोका और पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में राजकुमार को एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ इलाज के समय पता चला कि उसके जबड़े की हड्डी टूट गई हैं। बल्कर को पुलिस ने थाने में खड़ा करा लिया है। समाचार लिखे जाने तक राजकुमार का इलाज चल रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal