
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घीवही रेलवे क्रॉसिंग मेन रोड पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा रात्रि से ही वांछितो की तलाश व कोरोना के मध्येनजर गश्ती के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुध्दी की ओर से झारखंड बिहार की ओर जा रही एक ट्रक पर भारी मात्रा में गांजा की खेप जा रही है जिस पर थानाध्यक्ष ने रेलवे क्रॉसिंग के पास ही गहन तलाशी अभियान प्रारंभ कर दिया इसी दौरान दुध्दि की ओर से ट्रक नंबर सीजी 06 एम 0923 तेज गति से आती हुई दिखाई दी जिसे रोक कर छानबीन करने पर गांजे से लदी ट्रक को पकड़ लिया गया थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उक्त ट्रक पर लगभग 4 कुंटल गाजा बरामद किया गया है ट्रक में सवार गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है गांजा तस्कर वकील यादव 20 वर्ष पुत्र लाल बाबू यादव निवासी चई छपरा सुरेमनपुर थाना बैरिया जिला बलिया , गौरी शंकर यादव 35 वर्ष पुत्र सीताराम यादव निवासी बनकर थाना शाहपुर जिला भोजपुर व सुजीत यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी हवासपुर थाना सरैया जिला भोजपुर को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों के पास ले जाया जा रहा है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal