एसईसीएल के केन्द्रीय विद्यालय कर्मियों को मिलेगा एरियर्स

राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्टिंग

0 कोरबा सांसद के प्रयासों से केन्द्रीय मंत्री ने दिया है आदेश

कोरबा।कोरबा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित व एसईसीएल प्रबंधन के अधीन संचालित केन्द्रीय विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन और एरियर्स का भुगतान नहीं किया गया था। इस संबंध में अखिल भारतीय केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर एरियर्स का भुगतान के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु आग्रह किया था। सांसद को अवगत कराया गया कि एसईसीएल प्रबंधन के केन्द्रीय विद्यालयों के स्टाफ को सातवें वेतन आयोग के सिफारिश अनुरूप प्रारंभिक 75 प्रतिशत एरियर्स राशि का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में सांसद ने केन्द्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी तथा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही का आग्रह किया था। संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एसईसीएल से संबंधित केन्द्रीय विद्यालयों कुसमुंडा, बैकुंठपुर, चिरमिरी, झगरा खंड, धनपुरी, नौरोजाबाद व जमुना कालरी के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को एरियर्स भुगतान नहीं होने से आर्थिक परेशानियों के दौर से गुजरने का भी हवाला सांसद ने दिया था। सांसद की पहल व सतत प्रयास से केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन को संबंधित कर्मचारियों व शिक्षकों को उनके बकाया एरियर्स भुगतान के लिए आदेश जारी कर दिया है।

Translate »