झांसी, वाराणसी, लखनऊ, कानपुरनगर और प्रयागराज में विशेष सतर्कता बरती जाए : सीएम योगी

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 और संचारी रोग के नियंत्रण के लिए किए जा रहे कामों की नोडल अधिकारी रोजाना समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि लखनऊ, कानपुर नगर और प्रयागराज में विशेष सतर्कता बरती जाए। सीएम ने प्रदेश में 48 हजार टेस्ट प्रतिदिन की टेस्टिंग क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लखनऊ में टीम-11 की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नामित किए गए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण अपने प्रभार वाले जिले में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के विशेष अभियान की मानिटरिंग मुख्यालय से करें। उन्होंने विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान के दौरान छिड़काव व फागिंग अनिवार्य रूप से कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

रैपिड एंटीजन के जरिए 20-25 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं :

मुख्यमंत्री ने कहा कि आरटीपीसीआर विधि से 30-35 हजार टेस्ट, ट्रूनैट मशीन से 2-2.5 हजार टेस्ट और रैपिड एन्टीजन टेस्ट के

Translate »