
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
दो वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत भवंर के मगरमाड़ में पुलिया का हुआ था निर्माण।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत भवंर में शिव मंदिर से मगरमाड़ जाने वाली सड़क का निर्माण दो वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी के द्वारा कराया गया था जो दुर्घटनाओं का सबब बन चुकी है जिस बात को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए प्रर्दशन किया और बताया कि दो वर्ष पूर्व इस पुलिया का निर्माण कराया गया था जो भारी बारिश के कारण गड्ढों में तब्दील हो चुकी है यहां रात ही नहीं बल्कि दिन में भी चलना दुश्वार हो गया है यदि कोई अनजान आदमी आए तो उसका दुर्घटनाग्रस्त होना निश्चित है प्रर्दशन कर रहे लोगों ने जिलाधिकारी से जांच कर अतिशीघ्र बनवाने की मांग की है जिससे कोई घटना न घट सके।और निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रर्दशन के दौरान बितेंद्र कुमार मानसिंह राम सुंदर हुबलाल विजय मुनदेव देवबरन गयादीन अनिरुद्ध सत्यम गुप्ता नबालिक सिंह लक्ष्मी सुरेंद्र गोंड़ विनोद जायसवाल ग्राम प्रधान सुलोचनी देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal