गांव की आबादी जमीन पर दबंग कर रहे जबरन कब्जा।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हडिया तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा में आबादी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने मामला प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान कटहरा विमला देवी गुप्ता ने बताया कि गांव में पंचायत भवन का निर्माण करने के लिए शासन का आदेश प्राप्त हुआ है। जिसको प्रधान ने गांव की आबादी की जमीन में गाटा संख्या नंबर 798 पर मुआयना कराने के बाद उस पर पंचायत भवन बनाने का योजना तैयार किया गया। जिसके बाद गांव के ही दबंग राघवेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्रगढ़ राजकरन ने 14 जुलाई 2020 की रात में खाली जमीन पर लगभग 50 आम के पेड़ लगा दिया। उस पर कब्जा करना चाहता है जब इस विषय में राघवेंद्र के बेटे सूरज सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया कि यह जमीन उनके नाम है। 2008 में वन विभाग के द्वारा पट्टा किया गया है। जबकि ग्राम प्रधान ने बताया कि 2008 में पट्टा होने के बाद जब उस जमीन पर कोई बृक्षारोपण नहीं किया गया तो पट्टे का निरस्तीकरण हो चुका है। गांव के लोगों ने बताया कि इस जमीन में रात को राघवेंद्र प्रताप सिंह धीरेंद्र प्रताप सिंह राजकरण सिंह ने 14 जुलाई को रात में जबरन आम का पेड़ लगा दिए। वहीं सूचना पर उतरांव थाना हंडिया थाना भी मौके पर पहुंच गई इसमें हडिया तहसीलदार भी पहुंचे मामले को शांत कराया।

Translate »