अभिव्यक्ति की आजादी छिन रही योगी सरकार-पंकज मिश्रा

उर्जांचल के कांग्रेसियो को उम्भा जाने पर रोके जाने से रोष।
अनपरा, उम्भा मे एक वर्ष पुर्व जमीनी विवाद मे हुये आदिवासियो के नर संहार की वर्षी के एक दिन पुर्व आज मृतक आदिवासियो को श्रध्दांजलि दिये जाने हेतु कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लु की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम मे उम्भा जा रहे अनपरा से कांग्रेस नेता पंकज मिश्रा, अंकुश दुबे व शक्तिनगर से कांग्रेस प्रदेश सचिव(एससी सेल) मनोनीत रवि, मिर्जा याकुब, रुमेन खान, अरविन्द कुमार, आकाश जायसवाल को अनपरा व शक्तिनगर थाने की पुलिस द्वारा जनपदः-सोनभद्र मे धारा-144 लागु होने का हवाला देते हुये नोटिस जारी कर रोके जाने पर कांग्रेस नेताओ ने रोष जताया है तथा योगी सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी छिनने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता पंकज मिश्रा व मनोनीत रवि ने सुबे की योगी सरकार पर हमलावर होते हुये कहा कि योगी सरकार आदिवासियो को श्रध्दांजलि देने के कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन के दम पर रोक कर नरसंहार के दरम्यान की अपनी प्रशासनिक नाकामियो को छिपाना चाहती है वही एनएसयुआई नेता अकुंश दुबे ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार दमन पर उतारु है जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार के विरुध्द आम जनमानस मे उपज रहे आक्रोश को दबाना है जो कत्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा।

Translate »