रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2020 के परीक्षा परिणाम में दशवीं और बारहवीं के परीक्षाफल में एसएसजी कोचिंग सेंटर रिहंदनगर के बच्चों का दबदबा पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष और बेहतरीन रहा। एसएसजी कोचिंग सेंटर के इंचार्ज अनिल त्रिपाठी ने बताया कि बारहवीं में गायत्री बेहरा 96.6%,दीप्ति कोरंगा 95.4% और आलेख श्रीवास्तव 95.2 % का शानदार रिजल्ट रहा वहीं दशवीं में सौम्या भगत 99.2%,प्रिंस मिश्रा 96.8% और सौमाल्या नन्दी 96.6% का उत्कृष्ट प्रदर्शन अच्छे शिक्षकों के बेहतरीन मेहनत का परिणाम है। श्री त्रिपाठी ने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को गौरवान्वित परिणाम के लिए बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एसएसजी कोचिंग सेंटर विगत कई वर्षों से रिहंद परियोजना आवासीय परिसर में संचालित है। यहाँ से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे आज इंजीनियरिंग , मेडिकल , वैज्ञानिक , और प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं तथा अनेको बच्चों का चयन भी हो चुका है। श्री त्रिपाठी ने सभी अभिभावकों और बच्चों को उनकी मेहनत तथा लगन के प्रति आभार व्यक्त किया है।