सन्दिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव

*रात्रि में पति पत्नी के विवाद में घर से निकल गया था छोटू
कोन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधिया टोला गुलरिया दामर में किसी बात को लेकर बुधवार की रात्रि में पत्नी छोटू गोड़ पुत्र चन्द्रिका गोड उम्र 26 का विवाद हुआ था उसी वक्त युवक ने घर से निकल गया जिस पर घर से कुछ दूर जब जंगल मे गुरुवार की सुबह चरवाहे गए तो देखा कि एक व्यक्ति पेड़ से गमछा के सहारे लटक रहा है जिसकी सूचना गांव में दी वही उसकी पहचान गांव के ही छोटू के रूप में हुई जिस पर गांव के लोगो ने तत्काल उक्त सूचना कोन थाना निरीक्षक राजेश सिंह को दिया वही पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई

Translate »