जनता महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ की बुलाई गई बैठक।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

आनलाईन क्लास चलाने को लेकर हुई चर्चा।

विद्यालय परिसर में शिक्षकों ने किया वृक्षारोपण।

बभनी। कोविड-19 संक्रामक का रखरखाव बचाव को ध्यान में रखते हुए शिक्षक अभिभाव संघ का बैठक किया गया जिसमें शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे कई बिंदुओं पर चर्चा हुई कोविड-19 से रखरखाव व बचाव बचाओ मांस्क का प्रयोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प वर्चुअल क्लास ऑनलाइन क्लास चलाने के विषय में चर्चा की गई कक्षा 10 व 12 का बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरवाने की सूचना दी गई साथ ही साथ कक्षा 9, 11 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाने की सूचना दी गई सूचना दी गई गई गई गई के रखरखाव के लिए एक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया परंतु अभिभावको मे ऑनलाइन क्लास चलाने को नाराजगी देखने को मिला कई अभिभावक ने यह कहा कि एक घर में एक मोबाइल है चार बच्चे पढ़ने वाले हैं तो ऑनलाइन क्लास कैसे पढ़ेंगे बहुत से अभिभावकों के पास एंड्रॉयड सेट नहीं है इस क्षेत्र की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण 20 से 30% लोग ही ऑनलाइन क्लास से लाभान्वित हो सकते हैं शेष किसी भी दशा में मोबाइल न तो ले सकते हैं ना ही ऑनलाइन क्लास चलने पर जोर दे सकते हैं परंतु प्रधानाचार्य द्वारा यह दिशा निर्देश दिया गया अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन क्लास से बच्चे लाभान्वित हो आप मोबाइल का उपयोग करें मोबाइल किसी प्रकार से व्यवस्था करें ताकि उनका ऑनलाइन क्लास चल सके उनकी पढ़ाई लिखाई बाधित ना हो परंतु बैठक के स्वरूप परिणाम ऑनलाइन क्लास का बहुत अच्छा नहीं रहा कुछ लोगों ने हामी भरी तो कुछ लोग इसका सरकार पर सीधे-सीधे पलटवार भी किए कि हम लोगों को मोबाइल उपलब्ध हो जाए परंतु अंत में सभी लोगों ने कहा कि ठीक है प्रयास किया जाएगा हम लोग प्रयास करते हैं।इस दौरान अभिभावक विनोद कुमार अक्षय कुमार मोहित दुबे रामलाल बसंत शर्मा रामकिशोर रविचंद्र मदनगोपाल सुनीता देवी संजू सृष्टि रंजना सविता शिक्षक राजेंद्र प्रसाद मन्नूलाल नरेश गुप्ता सत्येंद्र पाठक संजित कुमार सुजिता पाठक समेत अन्य अभिभावक व शिक्षकगण मौजूद रहे।

Translate »