
लखनऊ।कोरोना अब यत्र-तत्र-सर्वत्र व्याप्त हो रहा है, कोई कहीं हो अब इसकी जद से न तो बाहर है, न बच पा रहा है। हर कोई अब संक्रमण के खतरे में है और यह बीमारी सब जगह फ़ैल रही है। महामारी कोरोना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में दस्तक दे दी है। सीएम ऑफिस के सोशल मीडिया सेल में कार्यरत दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन के प्रथम तल पर स्थित सूचना निदेशक के कार्यालय और उससे सम्बंधित विग्स पर अब कोरोना महामारी का बड़ा ख़तरा मड़राया है। प्रथम तल पर ही सतत मुख्यमंत्री सोशल मीडिया सेल के दो कर्मचारी अम्न और रजत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में हो रही अनिवार्य रूटीन जांच के दूसरे चरण में सामने आयी है। सोशल मीडिया में कार्यरत रजत ग्राफिक डिजायनर और अम्न अंग्रेजी कंटेट राइटर का काम देख रहे थे।
सोशल मीडिया सवल में आरहे केवल 33 प्रतिशत कर्मचारी
सीएम सोशल मीडिया सेल काम करने वाले इन कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आयी है। लोक भवन में स्थित सीएम सोशल मीडिया कार्यालय में ऐसे तो कई व्यक्ति काम करते हैं। परन्तु सरकार की गाइड लाइन के अनुसार वर्तमान में केवल 33 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय आ रहे थे।
संक्रमित कर्मियों का किसी अन्य विभाग या सेल से नहीं था संपर्क
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया कार्यालय में कार्यरत इन कर्मचारियों का मुख्यमंत्री कार्यालय के किसी अन्य विभाग या सेल से कोई संपर्क नहीं था। यह कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन के सभी नियमो का पालन करते हुए घर से सीधे ऑफिस में अपने कार्यालय आते थे। अपनी सीट पर ही पूरा काम करने की स्थति के कारण इनका आना जाना लोक भवन के किसी अन्य कार्यालय कक्ष या सेल में बिलकुल नहीं था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, “सोशल मीडिया कार्यालय को अन्य सभी के लिए बंद कर दिया गया है और जिन लोगों ने कोरोनावायरस टेस्ट पॉजीटिव आया है, उनका इलाज किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal